प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में ओलावृष्टि के साथ गरजेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: प्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहे है। एमपी में बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में आज चौथे दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें प्रदेश के लगभग 30 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार बन रहे है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी और प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40km घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी

एमपी के इन जिलों में शिवपुरी, रीवा, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, पांढुर्णा, मंडला, अलीराजपुर, धार, मुरैना,बालाघाट, पन्ना, छतरपुर टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, ग्वालियर और शहडोल संभाग कई जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के साथ अन्य स्थानों में ओलावृष्टि होने के आसार भी बन रहे है।

इन जिलों में हुई तेज बारिश

आपको बता दें पिछले 4 दिन से प्रदेश के 30 जिलों मेंओले के साथ बारिश हो रही है। ऐसे में एमपी में पिछले कुछ दिनों में बेमौसम बारिश ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। प्रदेश में ओले गिरने से किसानों की गेहूं-चने की फसल के साथ रबी की फसल खराब हो गई है। बीते रविवार के दिन भी छतरपुर, रीवा, चित्रकूट, दतिया के साथ कई इलाकों में ओले के साथ बारिश हुई। इसके अलावा रीवा, सतना और सीधी में भी हल्की बारिश हुई थी।

लगातार बारिश ने बढ़ाई ठंड

प्रदेश में पिछले 4-5 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर से ठंडक बढ़ा दी है। आपको बता दें आज सोमवार से सुबह कई स्थानों में कोहरा भी छाया रहा। इसके साथ ही कई जिलों में दृश्यता बेहद ही कम रह गई है। ऐसे में सड़कों पर लोगों को गाड़ी चलाने में भी परेशानी हो रही है। बारिश और ओलावृष्टि के बाद कोहरे की दस्तक ने प्रदेश में ठिठुरन एक बार फिर से बढ़ा दी है।