आयुक्त के निर्देश पर चलाया सफाई अभियान किया ड्रिंकिंग वाटर कूलर चालू

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आयुक्तशिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था की निरीक्षण के तहत आज नंदलालपुरा सब्जी मंडी क्षेत्र एवं वार्ड क्रमांक 59 मैं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया था। आयुक्त वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान नंदलाल पुरा सब्जी मंडी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पूर्व से रखें ड्रिंकिंग वाटर कूलर को चालू करने एवं क्षेत्र में आवश्यक सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि आयुक्त वर्मा द्वारा प्रातः काल निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश के क्रम में दोपहर में ही नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ड्रिंकिंग वाटर कूलर को आवश्यक रिपेयर कार्य करके चालू किया गया, इसके साथ ही क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई।