अयोध्या श्रीराम मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को दी सड़क पर कचरा न फेकनें की समझाइश

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धर्मस्थलों पर स्वच्छता अभियान के आह्वान पर इन्दौर से आयोध्या गए भाजपा नेताओं ने नवनिर्मित श्रीराम मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपा नेता शैलेन्द्र महाजन ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर निमित्त पूरे देशभर में छोटे-बड़े सभी धर्मस्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने की प्रार्थना की थी।

इसी कड़ी में भाजपा नेता शैलेन्द्र महाजन के नेतृत्व में दो दिन आयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर,श्रीराम मंदिर मुख्य मार्ग,हनुमान गढ़ी,सरयू नदी,दशरथ महल,कनक महल,राम-सीता रसोई आदि स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ़-सफ़ाई की गई। वही स्थानीय दुकानदार और रहवासीयों को बाहर फुटपाथ, सड़क पर कचरा न फेकनें की समझाईश दी।

महाजन ने कहा नरेन्द्र मोदी ने प्रधामन्त्री की शपथ लेने के एक पखवाड़े में ही देशभर में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था।आयोध्या में हमारा यह स्वच्छता अभियान सात बार से स्वच्छता में प्रथम आने वाले इन्दौर से होने के नाते हमारी और से श्रमदान था। अभियान में मुख्यरूप से अजीतसिंह राठौर,सुधीर अग्रवाल,विजय दुबे,शैलेंद्र जैन,पं.भवानीशंकर शास्त्री आदि मौजूद थे।