CLAT 2020 : घोषित हुआ परीक्षा का रिजल्ट, यहां से करें चेक

Share on:

कंसोर्टियम ऑफ एन एल यू द्वारा CLAT रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है. ऐसे परीक्षार्थी जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम CLAT की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in के द्वारा आसानी से चेक कर सकते हैं. बता दें कि 28 सितंबर को CLAT परीक्षा का आयोजन देशभर में हुआ था. जहां सोमवार को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया.

परीक्षार्थी इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम…

  • परीक्षार्थी अपना परिक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं
  • अब परीक्षार्थियों को होमपेज पर “CLAT 2020” पर क्लिक करना होगा.
  • अगली कड़ी में आपको अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करना होगा.
  • यह प्रक्रिया पूर्ण करते ही आपका परिक्षा परिणाम आपके सामने होगा.
  • इसे आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं या इसका प्रिंटआउट भी लें सकते हैं.

6-7 अक्टूबर तक काउंसलिंग फीस का भुगतान

बता दें कि इस परीक्षा के लिए 68,833 उम्मीदवारों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए थे. जहां 86.20 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. वहीं अब परीक्षा परिणाम आने के बाद काउंसलिंग फीस के भुगतान की बात करें तो 6-7 अक्टूबर तक शुरू होगा.