शहर के GSITS कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बनाया एक कृषिबोटिक रोबोट, आईआईटी ई यंत्र रोबोटिक्स प्रतियोगिता में हुआ चयन

Suruchi
Published on:

इंदौर। हर विभाग की बढ़ती टैक्नोलॉजी ने हमारे कई कामों को आसान बना दिया है। शहरी व्यस्तता के चलते कम लेबर में ज्यादा और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कई कंपनी ने अपने रोबोट तैयार कर मार्केट में लॉन्च किए है। लेकिन कृषि क्षेत्र में इस तरह के रोबोट या मशीनरी कम देखने को मिलते हैं। किसानो को बेहतर तकनीकी देने के मकसद से शहर के जीएसआईटीएसएस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे के मार्गदर्शन में एक कृषिबोटिक रोबोट तैयार किया है। जिसका चयन आईआईटी बॉम्बे में अयोजित ई यंत्र रोबोटिक्स प्रतियोगिता में हुआ है। यह रोबोट फल, सब्जियां, फुल को तोड़ने में काम आयेगा। वहीं यह रोबोट यह पता लगाने में भी सक्षम होगा कि यह उत्पाद पककर तैयार है या नही, कच्चा होने पर यह उसे नही तोड़ेगा।

फोटो के माध्यम से फल की स्थिति पता लगा लेता है, फल आने पर रुक जाता है

 

यह बैट्री से चलने वाली एक रोबोटिक कार है, जिसपर एक आर्म लगा है। इसमें ट्रॉली में बकेट और बास्केट लगे है। जिसमें फल, फुल को तोड़ने के बाद यह रोबोट रख देता है। खास बात यह है कि इस आर्म में एक कैमरा लगा है, जो फोटो कैप्चर कर यह पता लगा लेता है, कि यह उत्पाद पका है या नही। कच्चा होने पर यह इसे नही तोड़ता है। इसी के साथ रोबोट में नेविगेशन लगा हैं, जो रोबोट को कमांड देता है। सामने या साइड में फल फुल आने पर यह रुका जाता है और उसे तोड़ लेता है। इसका प्लान बॉम्बे आईआईटी से कंडक्ट के लिए दिया गया था। इसके बाद कॉलेज स्टूडेंट ने इसकी कोडिंग और अन्य तकनीकी पर कार्य किया।

Read More : अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है रोबोट, किसानों को मिलेगी मदद

इस रोबोट के ओपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से चलाया जाता है। इस प्रोजेक्ट पर स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे के मार्गदर्शन में पिछले आठ माह से काम कर रहे है। स्टूडेंट्स बताते हैं कि हम आगे इस पर और कार्य करेंगे। वह बताते हैं कि मार्केट में इस रोबोट के आने से किसानों को काफी मदद मिलेगी। वहीं मार्केट में अनुमानित तौर पर इसकी कीमत 50 हजार से 1 लाख के बीच होगी।

Read  More : School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, अवकाश की घोषणा का आदेश हुआ जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

आईआईटी बॉम्बे की प्रतियोगिता में हुआ चयन।

जीएसआईटीएस में पढ़ने वाले पार्थ पारिख बताते हैं कि कॉलेज के डायरेक्टर राकेश सक्सेना और मेंटर मनीष पांचाल सर के मार्गदर्शन में इस रोबोट पर कार्य किया गया है। हमारी टीम में उदित पंत, वासुदेव केशरवानी और अंश गुप्ता ने मिलकर कार्य किया है। शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आईआईटी मुंबई के कंप्यूटर डिपार्टमेंट द्वारा ई यंत्र रोबोटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जीएसआईटीएस के स्टूडेंट के इस प्रोजेक्ट का चयन देशभर से आए प्रोजेक्ट के थर्ड राउंड में टॉप 5 में हुआ है। इसमें वह टॉप में आने के लिए प्रयासरत है।