Indore: भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के कार्यकाल को स्वर्णिम 2 वर्ष पूर्ण होने पर बड़ी संख्या पर कार्यकर्ता जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया.
गौरव रणदिवे ने दिन की शुरुआत राम मंदिर पंचकुइया के पास वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए युवाओं को प्रेरित किया जहां पर युवाओं ने साफा एवं पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत, सत्कार किया उसके पश्चात वे रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए इसके साथ ही पूरे दिन अनेकों अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां पर कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर नगर महामंत्री संदीप दुबे, सविता अखण्ड, नगर उपाध्यक्ष मुकेश मंगल, पदमा भोजे, कोषाध्यक्ष गुलाब ठाकुर, कार्यालय मंत्री ऋषिसिंह खनूजा, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, गणेश गोयल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष रघु यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा, जीतु कुशवाह, जितेन्द्र पाण्डे, हर्षवर्धन बर्वे, नितीन द्विवेदी, अजय अग्निहोत्री, जितेन्द्र कौल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.