इंदौर (Indore News) : शहर के बास्केटबॉल स्टेडियम में पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत डॉ वसन्तविजय जी म. सा. के पावन सान्निध्य में बुधवार को ‘जन कल्याण महोत्सव’ के तहत 50 स्कूलों के 3 हजार छात्र,-छात्राओं की एक ही जगह चित्रकला, सामूहिक गायन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ सेवा मंडल, शाखा इंदौर, लायंस क्लब इंटरनेशनल, रोटरी क्लब इंटरनेशनल, एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, म. प्र. ग्रामीण बोर्ड स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रसंत, सर्व धर्म दिवाकर, पूज्य गुरुदेवश्रीजी डॉ वसन्तविजयजी म.सा. ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए अपने प्रेरणादायक संदेश में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की सीख दी।माता-पिता, गुरु के जयकारे के साथ वंदे मातरम का उल्लसित उद्घोष कराते हुए वे बोले, हमारी सोच में से नकारात्मक विचारों को निकलना होगा। जीवन में खुशी हर पल मिले इसके लिए प्रतिदिन प्राणायाम, सांस को कंट्रोल करने, मेमोरी बढ़ाने के लिए ब्रीथिंग अभ्यास करना चाहिए। मां सरस्वतीजी के बीज मंत्र ‘एं’ की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा प्रतिदिन प्रातः 27 बार ‘एं’ बोलेंगे तो परीक्षा में श्रेष्ठतम सफलता निश्चित मिलेगी।
अनेक स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों से खचाखच भरे स्टेडियम में भारत माता का जयकारा लगवाते हुए आशीर्वाददाता एवं निश्रा प्रदाता डॉ वसन्तविजयजी म. सा. ने कहा कि कभी मत मानना मन में कि आप जिद्दी हो, हमेशा सर्वोत्तम बनूँ ऐसे भाव रखोगे तो श्रेष्ठ अवश्य बन जाओगे। भगवान से भी यही प्रार्थना करो कि बुद्धि नहीं बिगड़े और लाइफ में नेगेटिविटी कभीं नहीं आये। साथ ही कभी गुस्सा नहीं करें, कभी गुस्सा आ भी जाये तो पीछे हट जाएं और शांत हो जाएं कुछ देर के लिए।
शिक्षक और भगवान में कोई फर्क नहीं…
पूज्य गुरुदेव डॉ वसन्तविजयजी म. सा. ने यह भी कहा कि किसी भी बच्चे के माता पिता उसके रोल मॉडल होते हैं, जिनसे वह आदर्श ग्रहण करता है, साथ ही टीचर और भगवान में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी आपको नकारात्मक भाव से बोले तो मन में यही सोचें कि यह शब्द आपके लिए नहीं है और कोई तारीफ करे तो बार-बार यही मन में लाओ की यह मेरे लिए ही है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे के स्वयं के हाथ में है देवता और शैतान बनना। इसलिए हम किसी से कम नहीं श्लोगन के साथ आगे बढ़ें।
इन्होंने किया प्रतियोगी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत
श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ सेवा मंडल, शाखा इंदौर के अध्यक्ष अभय बागरेचा, सोमिल कोठारी, विपिन पगारिया, लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रश्मि गुप्ता, रोटरी क्लब इंटरनेशनल के डॉ गजेंद्र सिंह नारंग, एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अरुण, म. प्र. ग्रामीण बोर्ड स्कूल एसोसिएशन के गोपाल सोनी श्रीमती मीना ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया व सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने राष्ट्रसंत श्रीजी व डॉ संकेश छाजेड़ का भी सत्कार किया। इस दौरान गुरुदेवश्रीजी की प्रेरणा से सभी विद्यार्थियों को आयोजन स्थल पर भोजन प्रसाद के बाद प्रस्थान से पूर्व रोटरी क्लब इंटरनेशनल के डॉ गजेंद्र सिंह नारंग की ओर से चॉकलेट्स भी दिए गए।
20 हजार बच्चों के लिए 300 करोड़ की मेडिकल पालिसी का वितरण 27 को
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भैरवाष्टमी पर्व के मद्देनजर नौ दिवसीय ‘जन कल्याण महोत्सव’ में राष्ट्रसंत, पूज्य गुरुदेव डॉ वसन्तविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजन के समापन दिवस शनिवार, 27 नवम्बर को 20 हजार निर्धन स्कूली बच्चों के लिए 300 करोड़ की मेडिक्लेम पालिसी का वितरण किया जाएगा।
भैरव महिमा पर नाटक मंचन आज..
‘जन कल्याण महोत्सव’ के सातवें दिन गुरुवार को सांय 7 बजे से सुप्रसिद्ध 30 कलाकारों द्वारा भैरव महिमा “संकटहरण भैरवनाथ” पर नाटक मंचन किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार रात्रि में राजस्थान के ब्यावर के सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक विपुल गेंदर ने भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुतियां दीं।