मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर गंभीर आरोप, पैसों से मिल रहा मंत्रिपद

Share on:

कर्नाटक: कर्नाटक में बीजेपी के विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सत्ता में झोलमाल करने का आरोप लगाया है, कर्नाटक में हो रहे कैबिनेट के विस्तार को लेकर भाजपा के सभी विधायकों ने पार्टी में हंगामा मचा रखा है। बीजेपी के विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राजनीति से संन्यास लेने की जरुरत है, इस पार्टी में जो भी पैसे देता है या जो भी ब्लैकमेल करता है उसे पार्टी की और से मंत्री घोषित कर दिया जाता है। जिससे पार्टी के विधायकों ने बवाल मचा रखा है।

विधायको का कहना है कि पार्टी में हो रही इस तरह की गतिविधियों को देखकर ऐसा लगता है, मंत्री पद के लिए पार्टी में यह एक कोटा है और कहा कि एक सीडी कोटा है और सीडी प्लस कोटा है। जिसकी मदद से कोई भी मंत्री पद ले सकता है। विधायक ने बताया की यह मामला केवल यहीं नहीं रुका है उनका कहना है मुख्यमंत्री को सीडी के जरिये ब्लैकमेल किया जाता है। इसके अलावा एक और विधायक है जिसने कैबिनेट विस्तार पर नाखुशी जताई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लंबे समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाह रहे थे, जो की आज संभव होने जा रहा है। कर्नाटक में आज 7 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी जिसकी लिस्ट मुख्यमंत्री ने पार्टी हाईकमान को सौंपी दी थी। हाईकमान ने कई दिनों की मशक्क़त करने के बाद नतीजे पर आयी है और काफी माथापच्ची करने के बाद मंत्रियों के नाम पर मुहर लगाई। हालांकि, अब मंत्रियों के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है, कर्नाटक बीजेपी के कई नेता मंत्रियों के नाम से नाराज हैं।

लिस्ट में ये 7 नाम है जो मंत्री बनेंगे
कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 27 मंत्री हैं, और अब इनमे सात नए नाम शामिल किये जाने है जो की कुछ इस प्रकार है मुर्गेश निरानी उमेश कट्टी, अंगारा, योगेश्वर, अरविंद लिंबावली, एमटीबी नागराज, शंकर आर का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार आबकारी मंत्री एच नागेश को मंत्रिमंडल से ड्रॉप किया जा सकता है।