छत्तीसगढ़: दुर्ग में लगा 8 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Share on:

दुर्ग: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पिछले वर्ष से भी तेज़ी से फैलता जा रहा है, ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सरकारों ने कई तरह के अलग-अलग नियमों का एलान किया है। देश के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू के साथ रविवार लॉकडाउन और मिनी कन्टेंटमेंट जोन बनाये जाने के निर्णय लिए है। इसी के चलते आज छ्त्तीसग़ढ सरकार ने भी दुर्ग में भी सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है, ऐसे में यहां के CM भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को मुख्य सचिव के माध्यम सेनिर्देशित किया हैं, जिसके बाद अब राज्य के दुर्ग जिले के कलेक्टर ने संपूर्ण लॉकडाउन करने का एलान किया है।

दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक पूर्णतः लॉकडाउन का एलान करने के लिए कलेक्‍टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस लॉकडाउन के निर्णय के अनुसार यहां मेडिकल सेवा को छोड़कर सभी प्रतिष्‍ठानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने वार्ड को कंटेमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है।