इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है, और इस महामारी से शहर के नागरिकों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं रहे है और इस महामारी की चपेट में आये छत्रीपुरा थाना के एएसआइ राजेंद्र मरमट जो कोरोना से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे और आज इस पुलिस अफसर ने इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में कोरोना से लड़ते लड़ते मृत्यु हो गई।
बता दें कि एएसआइ राजेंद्र मरमट इस माह में कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद से उनका इलाज अरबिंदो अस्पताल में चल रहा था और आज सुबह उन्होंने इस कोरोना महामारी से लड़ते लड़ते अपनी जान गवा दी। इस साल कोरोना की इस नई लहर में पुलिस विभाग में यह तीसरी मौत है, जिसने सभी झझोड़ के रख दिया है।
आज कोरोना से जिस एएसआइ राजेंद्र मरमट की मृत्यु हुई है, इनकी पत्नी और बेटे को भी इस कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है, एएसआई की मौत को लेकर टीआइ पवन सिंघल ने बताया कि- “अफसर को अभी तक छह रेमडेसिविर इंजेक्शन भी लग चुके थे और उनकी हालत में सुधार भी होने लगा था, लेकिन अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई और डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” इस मौत के बाद पुलिस विभाग में भी शोक का माहौल है और विभाग के कई कर्मचारी अफसरों को दोष दे रहे हैं।