यूपी उपचुनाव से पहले चंद्रशेखर का बड़ा एलान, जानें किसका खेल बिगाड़ेंगे

Shivani Rathore
Published on:

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी के चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, यूपी के कई विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें से 10 विधायक चुनाव जीतकर सांसद बन गए। इसके बाद कुछ सीटें अब खाली हो गई हैं, जल्द ही जिन पर उपचुनाव होंगे।

आपको बता दें की भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा जैसी सभी पार्टियों ने इस उपचुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली हैं। इसी बीच आजाद समाज पार्टी के चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक बड़ा एलान किया है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। अगर राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इसका सबसे ज़्यादा नुक्सान केवल सपा और बसपा को ही होगा।