चंपत राय का बड़ा बयान, बोले- राहुल गांधी से भी लेंगे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा

Akanksha
Published on:

अयोध्या : अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में आम लोग भी सहयोग कर सके इसके लिए चंदा लिए व्यापक रूप से तैयारियां हो रही है. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय का कहना है कि, देश के हर एक हिंदी से भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लिया जाएगा.

चंपत राय ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस संबंध में तैयारियां व्यापक रूप से जारी है. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताते हुए यह भी कहा कि, राम मंदिर तीन साल में बनकर तैयार हो सकता है. चम्पत राया ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, गैर सरकारी जन संपर्क अभियान मकर संक्रांति से माघी पूर्णिमा के बीच चलेगा. वाराणसी में 16 हजार गांवों में कार्यकर्ता हर घर में जाकर मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाएंगे. बता दें कि, इन 16 हजार गांवों में लगभग 50 लाख लोगों की आबादी है.

पत्रकारों ने जब चंपत राय से यह पूछा कि क्या कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से भी चंदा लिया जाएगा तो इस पर उन्होंने कहा कि, इसे लेकर कोई सीमा रेखा तय नहीं की गई है. हम चंदे के लिए सभी के पास जाएंगे. हमारे कार्यकर्ता राहुल गांधी के पास भी जाएंगे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान चपंत राय ने दो लाख रु का एक चेक दिखते हुए कहा कि, अन्य धर्मों के लोगों द्वारा भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया जा रहा है.