मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी चालानी कार्रवाई, दुकानों के बाहर बनाए गोले

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के साथ ही संक्रमण के बचाव हेतु कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले एवं मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के समस्त जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को शहर की सभी दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए गोले बनाने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त सुश्री पाल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने एवं मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध निगम द्वारा चालानी कार्रवाई सख्ती से की जाए। इसके साथ निगम द्वारा स्थापित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर भी बिना मास्क के आने वालों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनावे ताकि दुकान पर आने वाले ग्राहक गोलों के अनुसार खड़े रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सके आयुक्त के निर्देश के क्रम में जोनल अधिकारियों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों मुख्य मार्गो एवं अन्य स्थानों में दुकानों के आगे गोले बनाए गए।