केंद्र सरकार ने लगाया मुस्लिम लीग पर बैन, UAPA के तहत की कार्रवाई

Share on:

केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर बैन लगा दिया है। गृहमंत्री अमित शाह इस खबर की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम लीग पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इसी वजह से सरकार ने UAPA के तहत कार्रवाई की है।

गृहमंत्री अमित शाह का बयान,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया है। मसरत आलम ग्रुप के सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं। आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं। सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।