गुड़ी पड़वा, चेती चांद अवकाश के दिन भी बिजली बिल भुगतान के लिए खुले रहेंगे केंद्र

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 21, 2023

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के इंदौर शहर के सभी 30, इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन 38 एवं कंपनी क्षेत्र के कुल 434 बिल भुगतान केंद्र गुड़ी पड़वा 22 मार्च एवं चेती चांद 23 मार्च के अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इन सभी केंद्रों पर कार्यालयीन अवधि में कोई भी बिजली के देयकों का भुगतान कर सकता है।


कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इसके अलावा कोई भी बकायादार, उपभोक्ता देयकों का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऊर्जस एप, बिजली कंपनी के पोर्टल mpwz.co.in, पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, अमेजन आदि के माध्यम से भी केशलेस तरीके से कर सकते है। बिजली कंपनी सभी श्रेणी के उपभोक्ताओ को घर बैठे केशलेस भुगतान पर छूट भी प्रदान करती है। यह छूट अगले बिल में स्पष्ट तौर पर उल्लेखित होती है।

Also Read : कोविड के बाद पॉजिटिव रहने वाले भारतीयों में नकारात्मकता बढ़ी :रिपोर्ट

भुगतान की अपील- बिजली कंपनी ने एक बार फिर बकायादार उपभोक्ताओं से बिल समय पर भुगतान करने की अपील की है, ताकि कंपनी को कनेक्शन काटने, अधिभार लगाने एवं अन्य अप्रिय कार्रवाई के निर्णय नहीं लेना पड़े।