डॉ अंबेडकर जयंती को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, रहेगा राष्ट्रीय अवकाश

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 12, 2022

दिल्ली। डॉ अंबेडकर की जयंती को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें अंबेडकर जयंती पर देशभर के शासकीय और वित्तीय संस्थान बंद रहने का आदेश दिया गया है.

नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई कि 14 अप्रैल को केंद्रीय शासन के सभी विभागों के कार्यालय और औद्योगिक संस्थानों में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के आधार पर इस नोटिफिकेशन को जारी किया गया है. अंबेडकर के समर्थक उनकी जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए इस बार केंद्र ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में अवकाश घोषित किया है.

डॉ अंबेडकर जयंती को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, रहेगा राष्ट्रीय अवकाश

Must Read- अब नरवाई जलाना पड़ेगा महंगा, लगेगा इतना जुर्माना

केंद्र सरकार के इस फैसले के पीछे कई कारण भी बताए जा रहे है. उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में इस बार बीजेपी को दलित समुदाय का समर्थन मिला है. इसलिए बीजेपी भी 2024 को देखकर दलित समुदाय को साधना चाहती है.

बता दें कि इस समय अंबेडकर की जन्मस्थली महू में स्मारक के संचालन और संधारण को लेकर बनाई गई मेमोरियल सोसाइटी के पदाधिकारियों में चयन को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संबंध में राज्य शासन को पत्र भी लिखा है. इस पत्र में कमलनाथ ने बताया कि समिति के चुनाव वैधानिक तरीके से नहीं कराए है. वही कई वित्तीय अनियमितताएं भी यहां पर है. ये जगह करोड़ों भारतीयों की आस्था का केंद्र है इसलिए जरूरी है कि संचालन की जिम्मेदारी किसी गैर राजनीतिक संगठन को दी जाए.