कोरोना के केस बढ़ते देख, केन्द्र एक्शन में

Shivani Rathore
Published on:

देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। इस पर ध्यान देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 6 राज्यों को पत्र लिखा है। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को यह पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि बीते कुछ महीने में कोरोनावायरस में कमी आई थी, लेकिन पिछले हफ्ते में फिर से केस में बढ़ोतरी हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे लिखा कि राज्य सरकारें बढ़ते कोरोना केस को कंट्रोल करने पर ध्यान दें। राज्य सरकारें 5 फोल्ड स्ट्रेटजी के तहत टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, वैक्सीनेशन की रणनीति का पालन करें।

अगर, देश कि बात की जाएं तो एक दिन में 754 कोविड के नए मामले आने के बाद अभी तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है। तकरीबन चार महीने बाद देश में 700 से अधिक केस सामने आएं हैं। हालांकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पर पहुंच गई है।

Also Read : शिवराज ने फिर राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा ‘वे सच्चे भारतीय नहीं है’

नवंबर में मिले 700 से अधिक केस
पिछले साल 12 नवंबर को देश में एक दिन में संक्रमितों की संख्या 734 हुई थी। ‌ स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (आज) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है।