CBSE Scholarship : सीबीएसई देगा बेटियों को छात्रवृति, विभाग ने शुरू किये आवेदन, ये होगी शर्तें व नियम

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 20, 2022

सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप केवल उन्हीं छात्राओं को दी जाएगी, जो अपने परिवार की सिंगल गर्ल चाइल्ड है। इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस बात की जानकारी सीबीएसई से नोटिफिकेशन जारी कर के दी है। बता दें की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2022 है। वहीं आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से होगी।

इतनी मिलेगी राशि

इस योजना के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड को 2 साल तक स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। इस दौरान छात्राओं को 500 रुपये हर महीने दी जाएगी। 10वीं पास छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। क्लास 11 और 12 में पढ़ाई के दौरान इस छात्रवृति योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा।

ये होगी शर्तें

छात्राओं का सीबीएसई बोर्ड ने बढ़ाई करना अनिवार्य होगा साथ ही दसवीं पास होगा भी जरूरी होगा। 10वीं में 60% अंक होना भी जरूरी होगी। इस बात का ख्याल रखें की इस योजना का लाभ उन्हीं लड़कियों को मिलेगी जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हो और उनके स्कूल की ट्यूशन फीस 1500 रुपये से कम हो।

ऐसे कर सकते है आवेदन

यदि आप भी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं तो आसानी से अप्लाइ कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाईट https://www.cbse.gov.in/ पर जाएं। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें