CBSE board : जुलाई में होने वाली परीक्षा केंसल, 10वीं और 12वीं को मिल सकता है प्रमोशन

Mohit
Updated on:
students-

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम को कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बता दें  कि महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताने का हलफनामा दिया है । सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए पिछली तीन परीक्षाओं के आधार पर आकलन किया जाएगा। या बाद में स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित करने का विकल्प रहेगा। वहीं दसवीं के छात्रों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी ।

जानकारों के अनुसार अब  ये विकल्प बाकी है।  जिन विषयों की परीक्षाएं होनी थीं, उनमें छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर औसत अंक देकर प्रमोट किया जा सकता है।  इसके अलावा संबंधित विषयों में अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा देने का विकल्प भी छात्रों को मिल सकता है  ।