CBSE 10th-12th Result 2024 : लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म, देखें लेटेस्ट अपडेट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 3, 2024

CBSE 10th 12th Result 2024 : एमपी बोर्ड के बाद आज सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुछ ही देर में आज सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर सकता है। रिज्लट को लेकर लाखों स्टूडेंट्स की नजर नतीजों पर बनी हुई है और इस वक्त का उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

यहां चेक करें रिजल्ट

ऐसे में अगर आप भी सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे देखना चाहते है, तो इसके लिए आपको नतीजे घोषित होने के बाद सीबीएसई रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाना होगा जहां आप अपनी जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

आज जारी हो सकता है रिजल्ट

जानकारी के लिए आपको बता दे कि सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी हो सकता है। हालांकि इससे पहले रिजल्ट घोषित करने की तारीख 2 मई बताई जा रही थी, परन्तु अब इसमें बदलाव के बाद 3 से 12 मई के बीच रिजल्ट कभी भी आने का अंदेशा है। फिलहाल किसी भी तरह के रिजल्ट के घोषणा की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

स्टूडेंट्स को मिलेगा रीचेकिंग का मौका

स्टूडेंट्स के लिए इस बार बड़ी ही ख़ुशी की बात है कि अगर रिजल्ट आने के बाद वह अपने मार्क्स से खुश या संतुष्ट नहीं है, तो उन्हें रीचेकिंग का मौका दिया जाएगा। साथ ही अगर कोई स्टूडेंट्स एक विषय में फेल होता है, तो उस स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका दिया जाएगा।