Breaking News: राजस्थान के चूरू में बड़ा हादसा, वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, दो लोगों की गई जान, शवों के मिले टुकड़े

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और मलबा इलाके में फैल गया।

Abhishek Singh
Published:

राजस्थान के चूरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह विमान जगुआर फाइटर जेट था। हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर विमान का मलबा दूर-दूर तक फैला हुआ मिला है।

चूरू एसपी जय यादव ने जानकारी दी कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। घटना स्थल पर राजलदेसर पुलिस टीम को भेजा गया है। मलबे के पास से शवों के क्षत-विक्षत अवशेष बरामद हुए हैं।

सूरतगढ़ एयरबेस से भरी थी उड़ान

सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के समीप स्थित सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरकर निकला था। यह एक ट्विन सीटर विमान था, जिसे प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले आसमान में विमान की तेज आवाज सुनाई दी, फिर अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। इसके तुरंत बाद उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

खबर अपडेट की जा रही है।