रोजगार को लेकर आज का युवा बहुत परेशान चल रहा है। आज के समय में नौकरी मिलना बहुत ही कठिन हो चुका है। लेकिन आज हम ग्रेजुएट युवाओं के लिए बेहतरीन खबर लेकर आए हैं। बता दे हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के लगभग 1015 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जिसमें लगभग 896 पद सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर संहरिया के लगभग 4 पद और सब इंस्पेक्टर के अनुसूचित क्षेत्र के 25 पद इसके बाद सब इंस्पेक्टर के 26 पद और प्लाटून कमांडर के 64 पद इसमें शामिल है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
योग्यता

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के डिग्री होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति को समझना बेहद आवश्यक है।
आयु सीमा
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा तय की गई है। जिसमें आयु 1 जनवरी 2025 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सभी वर्गों को 3 साल की छूट और राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा पुरुष की लंबाई 168 सेंटीमीटर और सीना 81 सेंटीमीटर जो फूलने पर 86 सेंटीमीटर हो और वेतन पर मैट्रेस लेवल 11 के अनुसार ही मिलेगा जिसमें ग्रेड पे 42000 होगा। इस प्रकार उम्मीदवार को इसके सभी नियमों का पालन करते हुए भर्ती मिलेगी।
आवेदन का तरीका
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिस पर rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा इसके बाद यहां पर आपको भर्ती सेक्शन दिखेगा। जिसमें जाकर आपको RPSC SI Recruitment 2025 की लिंक को ओपन करना होगा। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाना होगा।
इसके बाद यहां मांगी गई संपूर्ण जानकारी अच्छे से सावधानीपूर्वक भर दे और सभी दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर दे। अच्छे से पूरी जानकारी चेक करने के बाद फाइनल सबमिट कर दे और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले ताकि भविष्य में काम आ सके। इस प्रकार आप इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, परीक्षण और साक्षात्कार करना होगा है। इस प्रकार चयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तय किया गया है जो इस प्रकार है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹600 तय किया गया है। जबकि नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी और ईडब्ल्यूएस एससी एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹400 तय किया गया है।