UPSC: संघ लोक सेवा आयोग 2023 का परीक्षा परिणाम जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

आज मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लखनऊ के मूल निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर यह घोषणा की है। इस सूचि में कुल 1016 उम्मीदवारों के नाम है।

वहीं अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन 2 जनवरी से 9 अप्रैल तक हुए इंटरव्यू के बाद किया गया। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 347 सामान्य, 116 ईडब्ल्यूएस वर्ग, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी वर्ग से हैं। इन उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित विभिन्न केंद्र सरकार के विभागों में 1105 रिक्तियों को भरने के लिए किया जाएगा।