राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को, आयोग द्वारा संभागवार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 16, 2022

इंदौर: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगा। यह परीक्षा प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के संबंध में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु आयोग द्वारा 11 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु संभागीय पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है। आयोग द्वारा इनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाएं देखी जाएंगी तथा उसमें आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए जाएंगे। उनके द्वारा परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्रवाई की जाएगी।

Must Read- महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों को करना होगा लेखा संधारण
इंदौर जिले के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजकुमार पाठक (94254-13561) को तथा इंदौर संभाग के लिए सेवानिवृत्त आईएएस कृष्णमोहन गौतम (94250-47345) को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरह चंबल संभाग मुरैना के लिए सेवानिवृत्त आईएएस रविंद्र कुमार मिश्रा (94251-09437), ग्वालियर संभाग के लिए सेवानिवृत्त आईएएस  मधु खरे (94251-90855), उज्जैन संभाग के लिए श्री सी.बी. सिंह (94258-99944), भोपाल संभाग के लिए सेवानिवृत्त आईपीएस  एस.एस. वरवड़े (94244-39474), जबलपुर संभाग के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयेग के पूर्व अध्यक्ष  भास्कर चौबे (94254-69093), नर्मदापुरम संभाग के लिए सेवानिवृत्त न्यायिक सेवा एनसी नागराज (97520-76098), सागर संभाग के लिए सेवानिवृत्त आईएएस एन.एस. भटनागर (94253-25258), रीवा संभाग के लिए डायरेक्टर जनरल जन अभियान परिषद बी.आर. नायडू (94256-02333) तथा शहडोल संभाग के लिए सेवानिवृत्त आईएएस मनोहर दुबे (94253-00503) को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
इसी तरह सतर्कता अधिकारी एन.के. चंद्रवाड़ा अवर सचिव को भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। इनका मोबाइल नंबर 98260-35270 है। इनका ईमेल vigoffpsc@mp.gov.in पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।