अब जुलाई में नहीं होगी कोई भी परीक्षा!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 29, 2020
studens-

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो चली है। ऐसे में अनलाॅक के चलते बच्चों की परीक्षाएं जो कि लाॅकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी। उन्हें फिर से लेने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी को देखते हुए अब सरकार की और से जुलाई में किसी भी परीक्षा को ना लेने पर विचार कर रही है।

दरअसल लगातार जुलाई में कोरोना के चरम पर पहुंचने के अनुमानों को देखते हुए फिलहाल जुलाई में अब कोई भी परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई की बाकी बची परीक्षाओं को रद्द करने के ऐलान के बाद मंत्रालय ने जुलाई में प्रस्तावित अन्य परीक्षाओं को लेकर भी ऐसे ही संकेत दिए है। साथ ही इसे लेकर नए सिरे से समीक्षा शुरू कर दी है। आज इस पर फैसला लिया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के साथ नीट, जेईई मेंस आदि परीक्षाएं भी टाल दी जा सकती है। वहीं कई राज्यों में विश्वविद्यालयो की परीक्षा को लेने के जगह छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है।