Job Vacancy: नेशनल हाउसिंग बैंक में निकली इतनी भर्ती, 21 से 63 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों के लिए श्रेष्ठ अवसर है। नेशनल हाउसिंग बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुकी है। इन पदों पर नौकरी के इच्छुक योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट  www.nhb.org.in पर जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Also Read-25 नवंबर तक इंतजार करेंगे, फिर भी न्याय ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे -सिद्धू मुसेवाले के पिता बलकार सिंह

कुल पदों का विवरण

नेशनल हाउसिंग बैंक ने कुल 27 पदों पर भर्तियां निकाली हैं

असिस्टेंट मैनेजर स्केल (Generalist/हिंदी) -16 पद

चीफ इकोनॉमिस्ट – 1 पद

प्रोटोकॉल ऑफिसर – 2 पद

Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI) – 1 पद

ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग) – 06 पद

रीजनल मैनेजर (स्केल  IV)कंपनी सेक्रटरी – 1 पद

Also Read-ठग सुकेश का दावा ‘AAP’ को दिया 50 करोड़ से ज्यादा चंदा, केजरीवाल ने बताया BJP का चुनाव से पहले वाला पुराना स्टंट

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

नेशनल हाउसिंग बैंक में निकली अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए पृथक शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

निर्धारित आयुसीमा

असिस्टेंट मैनेजर स्केल (Generalist/हिंदी) –  21 से 30 वर्ष
चीफ इकोनॉमिस्ट- 62 वर्ष अधिकतम
प्रोटोकॉल ऑफिसर- 60 से 62 वर्ष अधिकतम
Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI)- 40 से 55 वर्ष अधिकतम
ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग)- 57 से 63 वर्ष अधिकतम
रीजनल मैनेजर (स्केल  IV) – कंपनी सेक्रटरी- 30 से 45 वर्ष अधिकतम

निर्धारित आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – 850 रुपये
एससी/एसटी उम्मीदवार – 175 रुपये

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक एड्रेस पर जा सकते हैं

https://nhb.org.in/wp-content/uploads/2022/10/NHB-Recruitment-Advertisement-2022.pdf