इंदौर (Indore Campus Recruitment) : इंफोसिस इंदौर अपनी कैंपस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंदौर/ म. प्र. के युवाओं लिए रोजगार प्रदान करने का अवसर दे रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 22nd अगस्त को आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 12 अगस्त मध्यरात्रि तक अपने आवेदन इस ई-मेल Rajani_231609@infosys.com पर साझा कर सकते।
शैक्षणिक योग्यता में BE/B.Tech/ME/M.Tech किसी भी विषय में स्नातक, MCA/MSc(Computer Science/ Electronics/ Mathematics/ Physics/Statistics/IT/Information Science) जरूरी है और अभ्यर्थी 2020 या 2021 बैच से पासआउट होना चाहिए।
सभी तकनीकी और प्रबंधक संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
महा प्रबंधक MPSEDC एवं नोडल अधिकारी इंदौर श्री द्वारकेस सराफ ने सभी संबंधित अभियांत्रिकी महाविद्यालयों से अवसर का लाभ उठाने और युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया है।