अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है तो यह मौका आपके लिए ही आया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के लिए निश्चेतना विशेषज्ञ 2022 (Anesthesia Specialist-2022) के 96 पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन को अप्लाई कर सकते है।
जानकारी के लिए बता दें निश्चेतना विशेषज्ञ, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत राजपत्रित (प्रथम श्रेणी) अस्थाई पद है। जिसका वेतनमान 15600-39100+ 6600 ग्रेड पे ( छठे वेतन आयोग अनुसार, सातवें वेतन में तत्स्थानी वेतनमान प्राप्त होंगे। इस पद का मुख्य कार्य देखा जाए तो मरीजों की देखभाल के साथ उपचार करना है। बता दें इसके लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए।
![सरकारी नौकरी : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/12/Job-Naukariyan-employment-e1547989934875.jpeg)
Also Read – झारखंड : रांची हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, दो दिनों में दूसरा मामला
कुल पद – 96
पदों का विवरण
- अनारक्षित वर्ग( UG) के- 26 पद
- अनुसूचित जाति(SC) के -15 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST) के- 19 पद
- ओबीसी( OBC) के -26 पद
- ईडब्ल्यूएस (EWS) के- 10 पद आरक्षित हैं
इन तिथियों का रखें ध्यान
- विज्ञापन जारी करने की दिनांक- 29 जुलाई 2022
- ऑनलाइन आवेदन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 17 अगस्त 2022 (दोपहर 12:00 बजे से)
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 सितंबर 2022
- आयोग कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन पत्र जमा की अंतिम तिथि -28 सितंबर 2022
यह देखें लिंक
http://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Advt_Anesthesia_Specialist_2022_Dated_29_07_2022.pdf