‘युवा स्टेलर’ हुआ लांच, स्टूडेंट्स के लिये प्रीमियम लॉन्ग बुक की एक नई सब-कैटेगरी

Piru lal kumbhkaar
Published:

मुंबई। नवनीत हाउस का घरेलू स्टेशनरी ब्रांड युवा, प्रीमियम लॉन्ग बुक की एक नई सब-कैटेगरी ‘युवा स्टेलर’ के लॉन्च के साथ नये साल की शुरूआत करने के लिये पूरी तरह तैयार है। स्टूडेंट्स के लिये लिखने का बेहतरीन अनुभव देने के लक्ष्य के साथ यह एक बेहद जरूरी अपग्रेड है।

पिछले कई सालों में मोबाइल, फैशन,ऑटोमोबाइल जैसी कैटेगरी में कई सारे अपग्रेड देखे गये हैं, लेकिन स्टूडेंट लॉन्ग बुक्स का क्षेत्र अभी तक उपेक्षित था। कॉलेज स्टूडेंट्स लॉन्ग बुक्स का इस्तेमाल उनके स्टडी नोट्स, प्रैक्टिस और सवाल-जवाब को रिवाइज करने के लिये करते हैं। यह कॉलेज लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनके पास हमेशा रहता है। कई स्टूडेंट्स पेपर की क्वालिटी या फिर लिखने के दौरान स्याही की छाप दूसरे पेज पर पड़ने को लेकर शिकायत करते हैं। युवा ने इस परेशानी को पहचाना और उन स्टूडेंट्स के लिये एक नई सबकैटेगरी तैयार की है, जो पढ़ने के दौरान किसी तरह का भटकाव नहीं चाहते हैं।