DU Cut-Off 2020 : आज पहली कटऑफ लिस्ट हो सकती है जारी, छात्रों से कॉलेज न आने की अपील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 10, 2020

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते आर्थिक के साथ साथ इन दिनों शैक्षणिक संस्थाओं को भी बुरी तरह से प्रभावित होते हुए देखा जा रहा है इस बीच आपको बता दे कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 70 हजार सीटों पर दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी हो सकती है जिसको लेकर प्रशासन ने छात्रों को कॉलेज नहीं आने को कहा है।

गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना महामारी के कारण कॉलेजों-स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इसी के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कटऑफ के आधार पर विद्यार्थी 12 से 14 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन दाखिला ले सकते हैं।

वही बात की जाए फीस की तो फीस जमा कराने के लिए छात्रों को प्रत्येक कटऑफ में पांच दिन मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक डीयू में दाखिले के लिए इस साल 3.54 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार कटऑफ बीते साल की तुलना में अधिक होने की संभावना है।