CUET UG 2022 एग्जाम डेट्स में फिर किया गया बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 8, 2022

CUET UG 2022: कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेड एग्जाम के शेड्यूल में एक बार फिर से चेंज किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए नई तारीखों का ऐलान किया है. 12 से 14 अगस्त तक होने वाली एग्जाम अब 24 से 28 अगस्त तक होगी. अधिकारिक वेबसाइट एग्जाम की डेट्स चेक कर सकते हैं.

तकनीकी गड़बड़ी के चलते जिन एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा नहीं हो पाई थी उनकी एग्जाम को बढ़ाकर 12 से 14 अगस्त तक कर दिया गया था. इन्ही परीक्षा की तारीखों में बदलाव करते हुए अब 24 से 28 अगस्त कर दिया गया है. 17, 18 और 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

Must Read- सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, फ्री सुविधाओं को लेकर कहीं ये बात

इसके अलावा 7, 8 और 10 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. नोटिस में इस बात की जानकारी दी गई है कि 24 से 28 अगस्त तक होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे. पर्याप्त समय सीमा के अंदर ही एडमिट कार्ड कभी भी जारी किए जा सकते हैं.