CUET UG 2022: आज जारी होंगे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: July 12, 2022

CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट फेज 1 एडमिट कार्ड को लेकर नई अपडेट सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज CUET UG 2022 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे. 15 जुलाई से 20 अगस्त तक होने वाली इस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपलोड किए जाएंगे. यहां से उम्मीदवार अपनी जन्म दिनांक और आवेदन क्रमांक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG 2022 में लगभग 14.9 लाख स्टूडेंट्स पास पार्टिसिपेट करने वाले हैं. पहले स्लॉट में 8.10 और दूसरे स्लॉट में 6.8 उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. NTA के एक अधिकारी के मुताबिक इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन जमा किए हैं.

Must Read- शिवराज को ठंडी चाय को लेकर राजनीतिक बवाल

CUET एडमिट कार्ड आने के बाद उम्मीदवारों को उस में दी गई जानकारी की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए. आवेदक का नाम जन्म तिथि फोटो और अन्य विवरण में कोई त्रुटि पाए जाने पर तुरंत NTA से संपर्क करें, ताकि परीक्षा के समय कोई दिक्कत ना हो.

CUET Admit Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं. एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें. यहां अपना आवेदन क्रमांक और बर्थ डेट डालकर लॉगिन करें. जिसके बाद वेबसाइट पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा. इसे डाउनलोड किया जा सकता है.