अंजली यादव ने ऑल इंडिया टॉप कर एनएसटीआई इंदौर का नाम किया रोशन

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : भारत सरकार के अधीनस्थ प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा सीआईटीएस (CITS) की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा -2023 की टॉपर सूची जारी कर दी गई। जिसमें राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) इंदौर की प्रशिक्षणार्थी अंजली यादव ने पूरे देश में टॉप किया है।
भारत सरकार के अधीनस्थ मध्यप्रदेश के इंदौर में संचालित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान इंदौर की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एवं एप्लीकेशन ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी अंजली यादव ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100% अंक प्राप्त करते हुए कुल 900 में से 889 अंक हासिल किए तथा सर्वाधिक 98.77% के साथ अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की है।
प्राचार्य डी एल मीना व सहायक निदेशक साकेत कुमार ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को ऑल इंडिया टॉपर को सम्मानित किए जाने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना मुख्यालय की तरफ से प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी ऑल इंडिया टॉपर एनएसटीआई इंदौर की ही 2 प्रशिक्षु रही हैं। ये सिलसिला पिछले 4 वर्षों से जारी है।
ऑल इंडिया टॉपर आने की अंजली यादव की इस सफलता पर संस्थान के प्राचार्य डी एल मीना, सहायक निदेशक साकेत कुमार, सहायक निदेशक प्रशिक्षण प्रगना रावत, प्रिंसिपल ऑफ टीचिंग के प्राध्यापक आनन्द यादव सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने हर्ष जताया तथा अंजली को इस सफलता के लिए बधाई दी है।