महाराष्ट्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भगत सिंह कोशियारी के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नए राज्यपाल होंगे। दरअसल, महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कुछ दिन पहले पद छोड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद से कैप्टन सिंह को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गयी थी।
Also Read : जोशीमठ की तरह ऋषिकेश के नैनीताल पर छाया संकट का पहर, जानिए पूरा मामला
आपको बता दें पिछले कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने अपनी पार्टी PLC का भारतीय जनता पार्टी में विलय कर लिया था। जिसके बाद कैप्टन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। इसके साथ ही राजनितिक विशेषज्ञों का ऐसा भी मानना है कि कैप्टन अमरिंदर के प्रधानमंत्री से काफी अच्छे सम्बन्ध है। इसके अलावा हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी की 83 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।