मंडी में चना और सरसों में जबरदस्त उछाल, मूंग सहित इन सब्जियों के भाव में तेजी, जानें आज का मंडी भाव

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 17, 2023

Indore Mandi Bhav : इन दिनों बढ़ती महंगाई की मार से परेशान आम आदमी की जेब पर जोर का झटका लगा हैं। आजकल आसमान छू रहें सब्जी, अनाज, फल और फूल के दामों के चलते आम आदमी की आर्थिक स्थिति पर काफी जमकर प्रभाव पड़ रहा हैं। जिसके चलते वो बढ़े हुए दामों के साथ खरीदी करने में असक्षम महसूस कर रहा हैं।

चलिए आगे बात करते हुए बताएंगे की इस न्यूज में आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी क्या हैं। आपको सटीक और सही मंडी भाव जानने के लिए ये खबर पूरी अंत तक पढ़ना अत्यंत ही आवश्यक हैं। दरअसल आज हम बात करने जा रहे हैं कि ऐसी कौनसी चीज हैं जिसके भावों में भारी वृद्धि और गिरावट देखने को मिली हैं।

मंडी में चना और सरसों में जबरदस्त उछाल, मूंग सहित इन सब्जियों के भाव में तेजी, जानें आज का मंडी भाव

यहां देखें Indore Mandi Bhav

गेहूं-चावल के दाम

बासमती- 11500 से 12500 प्रति क्विंटल
तिवार- 9500 से ₹10000 प्रति क्विंटल
मिनी दुबार -7500 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल
बासमती सेल- 7000 से 9500 प्रति क्विंटल
राजभोग- 7500 प्रति क्विंटल
परमल- 3400 प्रति क्विंटल जबकि
हंसा सोला- 3400 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल
पोहा- 4300 से 4800 रुपए प्रति क्विंटल जबकि
मिल क्वालिटी- 2500 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल
पूर्णा- 2650 से 2700 प्रति क्विंटल
लोकवन- 2850 से 2900 प्रति क्विंटल जबकि
मक्का- 2050 से 2075 रुपए प्रति क्विंटल

दलहन के दाम

चना दाल- 7350 से 7450 प्रति क्विंटल
मीडियम चना दाल- 7550 से 7650 रुपए प्रति क्विंटल जबकि
बेस्ट चना दाल- 7750 से 7850 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग मोगर- 10000 से 10100 रुपए प्रति क्विंटल
बेस्ट मूंग मोगर- 10200 से 10300 प्रति क्विंटल
तुवर दाल- 12300 से 12400 रुपए
मीडियम तुवर दाल- 13200 से 13300 रुपए
बेस्ट तुवर दाल- 13600 13700 रुपए
ए बेस्ट तुवर दाल- 15100
उड़द दाल- 9800 से 9900 रुपए प्रति क्विंटल
बेस्ट उड़द दाल- 10000 से 10100 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द मोगर दाल- 10700 से 10800 रुपए जबकि
बेस्ट उड़द मोगर दाल- 10000 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल

अन्य अनाज का मंडी भाव

गेहूं- 1950 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों- 4900 से 5870 रुपए प्रति क्विंटल
चना- 5070 से 6650 रुपए प्रति क्विंटल
धान- 1800 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल
बाजरा- 1450 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल
बासमती चावल- 3550 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल
ज्वार- 2900 से 2970 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन- 4300 से 5320 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग- 6800 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल

सब्जी का मंडी भाव

आलू- 1500 से 1850 रुपए प्रति क्विंटल
प्याज-1600 से 2030 रुपए प्रति क्विंटल
टमाटर- 12000 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल
हरी मिर्च- 6500 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल
शिमला मिर्च- 2200 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल
गोभी- 4500 से 8200 रुपए प्रति क्विंटल
बैगन- 1500 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल