सेबी की मंजूरी से तीन दिग्गज कंपनी ला रही IPO, निवेशकों के लिए है शानदार मौका

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 12, 2022

आप अगर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में पैसा लगाने करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बहौत बढ़िया मौका आ रहा है। आने वाले समय में अपने-अपने सेक्टर के तीन दिग्गज कंपनी आईपीओ लान्च करने जा रही है। दरअसल, रिटेल ज्वेलरी कंपनी सेन्को गोल्ड लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक तार को कवर करने के लिये प्रोडक्ट बनाने वाली डीसीएक्स सिस्टम और फ्रोजन मीट एक्सपोर्टर एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज को बाजार नियामक सेबी से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है।

Also Read – गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक बाढ़ का कहर जारी, जनजीवन हुआ प्रभावित

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पास इन कंपनियों ने आईपीओ के लिए शुरुआती डाक्यूमेंट्स इस साल मार्च और अप्रैल में जमा करवाये थे। सेबी ने 5 से 7 जुलाई के बीच इन कंपनियों को आईपीओ लाने को मंजूरी दे दी है। तीनों कंपनियों की आईपीओ के जरिये संयुक्त रूप से 1,605 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ के जरिये सेन्को ने 525 करोड़ रुपये, डीसीएक्स सिस्टम ने 600 करोड़ रुपये और एचएमए एग्रो ने 480 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।