सोने के भाव में आई भारी गिरवाट, देखे आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 9, 2022
Gold

बीते लंबे समय से सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद बाजार में सोने की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है. सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में कुछ बढ़त देखने को मिली है. रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है और सोना अभी भी अपने रिकॉर्ड हाई रेट से काफी सस्ता बिका रहा है, ऐसे में आप अपनी बहन को गोल्ड ज्वेलरी भी गिफ्ट में दे सकते हैं. आइए जानते हैं आज सर्राफा बाजार में आज क्या है

Also read  –इंदौर में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप, बढ़ने लगे मरीज स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

सोने का नया भाव सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई बढ़त के बाद मंगलवार को 22 कैरट सोने का भाव 47,950 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, इससे पहले बाजार खुलते ही सोने के भाव में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखने को मिली. इससे पहले सोमवार और रविवार को सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला था.वहीं शनिवार को 22 कैरट सोने के भाव में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई थी. इससे पहले रविवार को सोने का भाव 47,650 रुपये प्रति दस ग्राम था. जो कि गिरावट के बाद 47,550 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था.

इसके अलावा 24 कैरट सोने के भाव में भी मंगलवार को बढ़त देखी गई. मंगलवार को बाजार खुलने से पहले 24 कैरट सोने का भाव 51,870 रुपये प्रति दस ग्राम था. इसके बाद सोने के दाम में 440 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखने को मिली , जिसके बाद अब यह 52,310 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है.