Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में आया भारी उछाल, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 10, 2023

Gold Silver Price Today 09 December 2023 : नवंबर महीने से प्रारंभ हुए शादी के सीजन के चलते एक बार फिर स्वर्ण और रजत धातुओं के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा गई हैं। दरअसल शादी ब्याह के माहौल के चलते दूल्हा दुल्हन समेत अन्य बाराती भी अपने लिए गोल्ड और सिल्वर गहनों को शॉपिंग करते हैं। जिसके चलते कुछ देने लेने अर्थात शगुन के हिसाब से तो कुछ खुद पहनने के लिए गोल्ड और सिल्वर आभूषणों की अच्छी खासी खरीदी करते हैं। वहीं यदि आप भी आज सोना चांदी लेने जा रहे हैं तो आज के नए और ताजे दाम जरूर जान लें।


जहां आज यानी 10 दिसंबर को गोल्ड सिल्वर में फिर से बड़ा बदलाव दर्ज किया जा रहा हैं। जिस पर आज इनकी नई प्राइस के अनुसार गोल्ड 62,930 रुपए और सिल्वर का प्राइस 78,500 रुपए के लगभग हो गया हैं। सोने के मूल्यों में 1000 रुपए प्रति ग्राम बढ़े है, वही सिल्वर में भी 500 रुपए की वृद्धि आई है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में सतत फेरबदल का दौर बरकरार रहता हैं। वहीं आज कल इन बड़ी जगहों पर रोजाना स्वर्ण और रजत के आभूषणों में रोजाना अनेकों बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां आज इतवार अथवा आज 10 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 58,450/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 58,300/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 58,150/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 58,000/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यावसायिक सप्ताह के सातवें दिन अर्थात इतवार को मार्गशीर्ष मास पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम स्वर्ण की कीमत (Gold Rate Today) 62,500/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 62,800/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 63,000/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 63,000/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 2023 के आखिरी महीने बिजनेस वीक के सातवें और अंतिम दिन अर्थात इतवार के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 77,800/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 77,000/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 76,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 80,000/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)
22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड
20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड
18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड