शेयर बाजार : इस साल 88 प्रतिशत तक मजबूत हुआ अडानी इंटरप्राइजेस का शेयर, Nifty-50 में होगा अब शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 5, 2022

अडानी ग्रुप की कम्पनी अडानी इंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) का शेयर इस वर्ष में अबतक करीब 88 प्रतिशत तक मजबूत हुआ है। अपने कारोबार में शानदार प्रदर्शन के माध्यम से कम्पनी का शेयर जहां अच्छी खासी मजबूती दर्ज करा चूका है, वहीं कम्पनी के सीईओ गौतम अडानी मुकेश अम्बानी को पछाड़ के भारत के सबसे आमिर और साथ ही विश्व के तीसरे सबसे बड़े अमीर भी घोषित हो चुके हैं।

Also Read-Mumbai : ब्रीच कैंडी की सीनियर Gynecologist ड्राइव कर रही थीं सायरस मिस्त्री की मर्सिडीज, नहीं बांधे थे सीट बेल्ट

Nifty-50 में होगा अब शामिल

शेयर बाजार के जानकारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप की कम्पनी अडानी इंटरप्राइजेस का शेयर अब Nifty-50 में शामिल होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार 30 सितंबर से यह परिवर्तन लागू हो जाएगा। गौरतलब है कि श्री सीमेंट्स कम्पनी को पीछे धकेल के अडानी इंटरप्राइजेस ने Nifty-50 में अपनी जगह बनाई है।

Also Read-MP Weather : प्रदेश में अभी टला नहीं है तेज बारिश का खतरा, जानिए किन पांच जिलों के लिए है रेड अलर्ट

छुआ 52 हफ्तों का उच्च स्तर

अडानी इंटरप्राइजेस के शेयर ने अपने 52 हफ्ते का उच्च स्तर भी छू लिया है। गौरतलब है कि कम्पनी का शेयर अपने कारोबार में बेहतर प्रदर्शन के साथ 3,350 रुपये कीमत तक पहुंच गया, जोकि कम्पनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। इस वर्ष कम्पनी के शेयर ने अच्छी खासी तेजी दर्ज कराइ है जिसकी वजह से शेयर बाजार के जानकार कम्पनी में निवेश को फायदे का सौदा बता रहे हैं।