Share Market Analysis : शेयर बाजार में जारी है गिरावट, जानिए किन कंपनियों में हैं मंदी और तेजी के आसार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 26, 2022

भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Indian Domestic Stock Market) में बीते दो दिनों से लगतार गिरावट का दौर जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स गुरुवार को 337.06 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.55 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक पर बंद हुआ। जानिए किन कंपनियों में हैं मंदी और तेजी के आसार-

Share Market Analysis : शेयर बाजार में जारी है गिरावट, जानिए किन कंपनियों में हैं मंदी और तेजी के आसार

Also Read-Money Laundering Case : जैकलीन को मिली राहत, Patiala House Court ने दी अंतरिम जमानत

इन शेयरों में है मंदी के संकेत

शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों के अनुसार फोर्टिस हेल्थकेयर, पावर ग्रिड, वेदांत, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस और अपोलो टायर्स आदि कंपनियों के शेयर्स की कीमतों में मंदी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। कारोबार में कमजोर प्रदर्शन के आधार पर इन कंपनियों में मंदी के आसार बने हैं। शेयर बाजार के जानकार फ़िलहाल इन कंपनियों के शेयर्स में निवेश से बचने की सलाह निवेशकों को दे रहे हैं।

Share Market Analysis : शेयर बाजार में जारी है गिरावट, जानिए किन कंपनियों में हैं मंदी और तेजी के आसार

Also Read-IMD Alert : राजधानी दिल्ली को मिलेगी बारिश से निजात, जानिए किन राज्यों में फिर बिगड़ेंगे हालात, देखें मौसम विभाग का अनुमान

इन शेयरों में दिख रही है तेजी

भारतीय घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच में भी कुछ भारतीय कंपनियां अपने पैर मजबूती से जमा रखने में कामयाब नजर आ रही है। दो दिनों से जारी लगातार गिरावट के बावजूद एनएचपीसी, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एनएमडीसी, देवयानी इंटरनेशनल और बॉम्बे डाइंग के शेयर्स की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स इन कंपनियों में निवेश की सलाह शेयर बाजार में निवेश की इच्छा रखने वाले निवेशकों को दे रहे हैं।

Share Market Analysis : शेयर बाजार में जारी है गिरावट, जानिए किन कंपनियों में हैं मंदी और तेजी के आसार