आईसीएआई में हुआ सेमिनार, टैक्स ऑडिट पर की गई चर्चा

Shraddha Pancholi
Published:

आईसीएआई की इंदौर सीए शाखा और टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के सीए, कर सलाहकार, सीए छात्र छात्राओं, ऑफिस स्टाफ, अकाउंटेंट्स आदि के लिए एक टैक्स ऑडिट विषय पर सेमिनार का आयोजन रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया। इंदौर सीए शाखा के चेयरमैन सीए आनंद जैन ने स्वागतीय उद्बोधन दिया उन्होंने कहा कि सीए का कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, पहले मैनुअल ऑडिट रिपोर्ट जाती थी जिसका डाटा कंपाइल नही हो पाता था परंतु अब सारा डाटा विभाग के पास रियल टाइम में उपलब्ध रहता है, उस रिपोर्ट के आधार पर ही स्क्रुटनी या अन्य नोटिस आते है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और अधिक बड़ गई है।

कम फीस पर न करें काम, रिस्क, रिस्पांसिबिलिटी और रिसोर्स कॉस्ट का रखे ध्यान

जिस प्रकार की जिम्मेदारी की अपेक्षा एक सीए से की जाती है, जितनी रिस्क कार्य में रहती है और आजकल रिसोर्सेज की कॉस्ट जितनी हो गई है उनको देखते हुए फीस तय करना चाहिए, कम फीस पर कार्य नही करना चाहिए। साथ ही, आईसीएआई के द्वारा जारी किए गए स्टैंडर्स ऑन ऑडिटिंग का पालन भी अनिवार्य रूप से करना चाहिए, सभी एटेस्टेशन फंक्शन पर एसए लागू होते है, यदि सही ढंग से इनका पालन किया जाए तो भविष्य में आने वाली किसी भी समस्या जिसमे सीए की प्रोफेशनल कपैसिटी में आ जाता है उससे बचा जा सकता है।

आईसीएआई में हुआ सेमिनार, टैक्स ऑडिट पर की गई चर्चा  तिरंगे के सम्मान और अपने दायित्व निर्वहन की ली प्रतिज्ञा

सीए आनंद जैन ने सभी सदस्यों को प्रतिज्ञा दिलाई कि हम सभी सदस्य तिरंगे का सम्मान करेंगे और चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अपने सभी दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेगें।

ऑडिट एक सीरियस विषय है, सोच कर करे रिपोर्ट जारी

टी पी ए के प्रेसिडेंट सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यह पहला मौका है जब इस तरह का आयोजन इंदौर शहर में टैक्स ऑडिट विषय पर किया गया है। ऑडिट बहुत सीरियस मैटर है और रिपोर्ट जारी करते समय हमे सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए अपनी रिपोर्ट जारी करना चाहिए, स्टेकहोल्डर्स की हमसे क्या अपेक्षा है इसको ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट देना चाहिए।

आईसीएआई में हुआ सेमिनार, टैक्स ऑडिट पर की गई चर्चा

Must Read- इंदौर: जोमेटो डिलीवरी बॉय सुनील वर्मा के अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश, बाणगंगा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

कई व्यवसाई आज भी नही रखते प्रॉपर सॉफ्टवेयर से रिकॉर्ड

सीए कीर्ति जोशी ने इसी साल लागू किए गए जीएसटी संबंधित क्लॉज, जिसमे जीएसटी की विभिन्न जानकारी, रजिस्टर्ड और अनरिजिस्टर व्यवसाई से परचेज या खर्च का अलग अलग ब्यौरा देने से संबंधित प्रावधान पर अपना विचार रखा, उन्होंने कहा कि कई व्यवसाई आज भी प्रॉपर सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपना रिकॉर्ड नहीं रखते है, जिससे उक्त जानकारी निकली जा सके, ऐसे में इस क्लॉज के बारे में रिपोर्टिंग करना कठिन कार्य होगा।

दस करोड़ से अधिक फ्यूचर ऑप्शन टर्नओवर है तो करना पड़ेगा टैक्स ऑडिट

दिल्ली से आए मुख्य वक्ता सीए पंकज सराओगी ने टैक्स ऑडिट के विभिन्न क्रिटिकल विषय पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे करदाता जिन्होंने शेयर में या फ़्यूचर ऑप्शन में लेनदेन किया है और उनका टर्नोवर १० करोड़ से अधिक है तो उन्हें भी टैक्स ऑडिट करवाना होगा और लेखा पुस्तकें भी रखनी होगी । यहाँ तक कि करदाता यदि अनुमानित आधार पर इंकम टैक्स देता है तो टर्नोवर की गणना करते समय उसे जीएसटी को भी टर्नओवर में शामिल करना होगा और जीएसटी पर भी 6% या 8% प्रोफ़िट मानते हुए टैक्स देना होगा।

शेयर की रेगुलर खिरिदी बिक्री करते है तो रखे दो डीमेट अकाउंट

यदि कोई व्यक्ति रेगुलर बेसिस पर शेयर्स की खरीदी और बिक्री करता है तो आयकर विभाग ऐसे ट्रांजैक्शंस को भी व्यापार मान कर टैक्स लगा सकता है। ऐसे में करदाता ने यदि कुछ शेयर्स इन्वेस्टमेंट्स के रूप उद्देश्य से रखे है तो ऐसे में यह उचित होगा कि वह दो डीमेट अकाउंट रखे, एक खाते में इन्वेस्टमेंट के रूप में लिए गए शेयर्स रखे और दूसरे में खिरीदी बिक्री करे, जिससे इन्वेस्टमेंट के रूप में रखे गए शेयर्स सिद्ध करना आसान होगा।आईसीएआई में हुआ सेमिनार, टैक्स ऑडिट पर की गई चर्चा

टैक्स ऑडिट ना कराने की पेनल्टी अधिकतम डेढ़ लाख

सीए पंकज ने बताया कि 30 सितंबर इस वर्ष टैक्स ऑडिट कराने की अंतिम तिथि है, इस वर्ष सरकार इस तारीख को आगे बढ़ाए ऐसी उम्मीद बहुत कम है ऐसे में समय से ऑडिट करना आवश्यक है। नियत तिथि तक ऑडिट ना कराने की अधिकतम पेनल्टी डेढ़ लाख है। यह पेनल्टी टर्नओवर की 0.50 % या डेढ़ लाख जो कम हो, उतनी पेनल्टी का दायित्व है।

कार्यक्रम का संचालन सीए अतिशय खासगीवाला ने किया और आभार सीए अभय शर्मा ने माना, अतिथि परिचय सीए स्वर्णिम गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में सीए पीडी नगर, सीए प्रकाश वोहरा, एडवोकेट महेश अग्रवाल, सीए एसएन गोयल, अमितेश जैन, मौसम राठी सहित 900 के करीब सीए सदस्य और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।