नए साल के पहले दिन आम जनता के लिए राहत भरी खबर, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती, जानें नए रेट

Suruchi
Published:
नए साल के पहले दिन आम जनता के लिए राहत भरी खबर, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती, जानें नए रेट

नया साल 2024 शुरु हो गया है और नए साल के पहले ही दिन आयल कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। जानकारी के अनुसार इंडेन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस सिलंडर को कीमतों को अपडेट करती है।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

बता दें तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपए से लेकर 4.50 रुपए तक की कटौती की गई है। बता दे इसके पहले 22 दिसंबर को भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। वहीं दूसरी ओर 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट

राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत अब कम होकर 1755.50 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 1757 रुपए थी। कोलकाता में कमर्शियल गैस LPG सिलेंडर की कीमत 1869 रुपए हो गई है। इसके अलावा मुंबई 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1710 रुपये में मिलेगा। वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1929 रुपए के स्थान पर 1924.50 रुपए में मिलेगा।