Indore News : तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ध्यान देने की जरुरत – डॉ. तनय जोशी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 24, 2022

इंदौर(Indore News): कोरोना(Corona) संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave) में दिनोदिन तेजी से हो रहा इजाफा निश्चित तौर पर चिंता का विषय है लेकिन हमे इससे बचाव के तरीको और सर्तकता पर ध्यान देने की आवश्यकता है । उक्त बाते मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल इंदौर के डॉ. तनय जोशी (Dr. Tanay Joshi) ने कही । उन्होने कहा कि मौजूदा कोरोना वायरस पिछले वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है ऐसे मे हमे नियमित रूप से मास्क लगाना चाहिये हैंड वॅाश सेनिटाइज करते रहना है किसी भी व्यक्ति से संवाद करने पर दो गज की दूरी जरूर बनाकर रखे भीड़भाड़ से बचने का प्रयास करे और जिन लोगो को पूर्व से ही कोई न कोई बीमारी जैसे डायबिटीज बीपी किडनी या हृदय से संबंधित बीमारी है।

Also Read : Sara Ali Khan ने नर्मदा किनारे इस अंदाज में कराया फोटोशूट, तस्वीरें देख शूटिंग देखने पहुंचे फैंस

वे खासकर सर्तक रहै क्योकि देखा गया है कि जिन लोगो को पूर्व से बीमारी है और वे संक्रमित हो रहै है तो उन्हे अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ रही है ऐसे में बचाव के सभी तरीको को अपनी दिनचर्या में शामिल करना ही होगा। डॉ. जोशी ने कहा कि एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर पूरे परिवार के लोग इसकी चपेट में आ रहै है घर में बुजुर्ग और बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहै है  यदि घर मे किसी को भी सर्दी-खांसी या बुखार हो तो निश्चित तौर पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेवे । एक और कोरोना संक्रमण है वही कुछ दिनो से मौसम में बड़ी हुई ठंडक ने भी मरीजो की परेशानी को बड़ा दिया है इसलिये यदि परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी-खांसी या बुखार होता है तो उसे आइसोलेट करना ठीक होगा जिससे संक्रमण अन्य व्यक्ति तक न पहुंच पाये।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews