Sara Ali Khan ने नर्मदा किनारे इस अंदाज में कराया फोटोशूट, तस्वीरें देख शूटिंग देखने पहुंचे फैंस

Pinal Patidar
Published on:

Sara Ali Khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह अपनी जबरदस्त फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

नर्मदा की गोद में रिलेक्स मूड में दिखीं सारा ।

दरअसल, इन दिनों सारा अली खान इंदौर (Indore) में अपनी अपकमिंग फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi-2) की शूटिंग कर रही है। लेकिन आज उनकी शूटिंग महेश्वर में चल रही है। इस दौरान सारा अपनी मां संग अहिल्या घाट के अलावा किला परिसर घूमीं। साथ ही लगातार शूटिंग के शेड्यूल से कुछ फुर्सत मिलने पर सारा और विक्की भी देर शाम सहस्त्रधारा गए। इसके अलावा नर्मदा में नौका विहार‎ किया। यहा दोनों ने खूबसूरत अंदाज में पोज दिए। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई है।

Also Read – गाने की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंची Sara Ali Khan, अमृता सिंह संग वायरल हुई तस्वीरें

नर्मदा तट पर सारा ने फोटोशूट भी कराया।

बता दें एक दिन पहले यानि रविवार को ही सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंच गई। वहीं विक्की कौशल रविवार शाम 4.30 बजे आए। जानकारी के लिए बता दें फिल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग मध्यप्रदेश के कई ऐतिहासिक स्थलों में हो रही है। आज फिल्म के एक गाने की शूटिंग महेश्वर में हो रही हो रही है।

विक्की आधा घंटे तक नर्मदा की खूबसूरती में खोए रहे।

जानकारी के लिए बता दें इंदौर शहर में बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi-2) की शूटिंग पिछले करीब 1 महीने से चल रही है। लेकिन आज सारा अभिनेता विक्की कौशल के साथ महेश्वर में गाने की शूटिंग करेगी। इसका क्रेज सारा और विक्की के अलावा फैंस में भी देखने को मिल रहा है।

Vicky-Sara took a boat ride in Maheshwar | महेश्वर में विक्की-सारा ने की  नाव की सवारी, सहस्त्रधारा में सनसेट को निहारा | Patrika News

 

हालांकि सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वह अपनी नई-नई तस्वीरों और वीडियोज के जरिए एंटरटेंन करती रहती हैं। सारा की तस्वीरें जितनी दिलचस्प होती हैं, उतने ही मजेदार होते हैं उन तस्वीरों के कैप्शन होते हैं।

नर्मदा किनारे फुर्सत के पल...।

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi-2) के अलावा डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्‍म में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष जैसे ऐक्‍टर्स दिखेंगे और फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews