रेलवे ने दी करोड़ों यात्रियों को बड़ी सौगात, अब इस सुविधा से नहीं छूटेगी ट्रेन!

Indian Railways ATVM Machine: भारतीय रेलवे समय समय पर मुसाफिरों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के नियम और फैसिलिटी मुहैया करवाती है, ताकि यात्रा करने के दौरान किसी भी तरह की समस्या मुसाफिरों को नहीं हो इतना ही नहीं कई बार टिकट को लेकर भी यात्रियों को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है। इसको लेकर भी भारतीय रेलवे द्वारा कई नई योजना शुरू की है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे करोड़ों यात्रियों को फायदा होने वाला है दरअसल आप जनरल और प्लेटफार्म टिकट आसानी से मिल जाएंगे आपको इसके लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और आपकी गाड़ी छूटने के भी चांस बहुत कम हो जाएंगे। इतना ही नहीं रेलवे कर्मचारियों को भी इस सुविधा से लाभ होगा।

Also Read: संजय राउत का बड़ा आरोप- 2000 करोड़ में हुआ शिवसेना के नाम-निशान का सौदा, जल्द होगा खुलासा

रेलवे ने दी करोड़ों यात्रियों को बड़ी सौगात, अब इस सुविधा से नहीं छूटेगी ट्रेन!

दरअसल, भारतीय रेलवे नियम रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है, क्योंकि रोजाना रेल से लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में इन मशीनों के सहारे काफी जल्द यात्रियों को टिकट मिल जाया करेंगे। बता दें कि दक्षिणी रेलवे मंडल में फिलहाल 99 AVTM मशीनें मौजूद है। लेकिन आप अन्य रेलवे स्टेशनों पर 254 और ATVM मशीन  6 डिवीजनों चेन्नई डिवीजन (96 ), तिरुचिरापल्ली डिवीजन (12) , मदुरै डिवीजन (46), तिरुवनंतपुरम डिवीजन (50), पलक्कड़ डिवीजन (38), सलेम डिवीजन (12) में एटीवीएम मशीनें लगाई जाएगी।

गौरतलब है कि इन मशीन को लगाने के बाद यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है, क्योंकि इससे तुरंत ही प्लेटफार्म टिकट और कम दूरी यात्रा के टिकट निकाले जा सकेंगे, जिससे लोगों को लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। यह पहल लाखों यात्रियों के लिए काफी सराहनीय होने वाली है।