मीडिया इंडस्ट्री में धमाल मचानें की तैयारी में ‘मुकेश अंबानी’, Reliance-disney मर्जर की डील फाइनल! OTT यूजर्स को होगा फायदा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 26, 2024

कारोबारी मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों की सूची में शामिल है। रिलायंस समूह का कारोबार देश सहित दुनिया भर में फैला हुआ है। जिओ की सफलता के बाद मुकेश अंबानी अब मीडिया सेक्टर में हाथ आजमानें पर उतर गए है। जी हां एंटरटेनमेंट सेक्टर में किंग बनने के लिए लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बाद अब उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और वाल्ट डिज्नी बीच मर्जर को लेकर डील साइन कर ली गई है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने भारत में अपने मीडिया संचालन को मर्ज करने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस करार के तहत मर्जर के बाद बनी मीडिया ईकाई में रिलायंस और उसके सहयोगियों की कम से कम 61 फीसदी हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जबकि बाकी वाल्ट डिज्नी के पास होगी. हालांकि, अभी तक दोनों कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

बहरहाल, अगर यह दोनों बड़ी कंपनियों के बीच हो रहा ये मर्जर सफल होता है, तो फिर रिलायंस और डिज्नी मिलकर भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में बड़े प्लेयर की भूमिका में होंगे. रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए बताया गया है कि इस मर्जर के तहत 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस 1.5 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी.

वहीं बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार एंटरटेनमेंट सेक्टर में धमक बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कथित तौर पर वॉल्ट डिज्नी से टाटा प्ले में हिस्सेदारी के लिए भी बातचीत कर रही है. अगर ये बातचीत सफल होती है, तो फिर यह पहली बार होगा जब टाटा-अंबानी किसी वेंचर में एक साथ होंगे.