MP Gold Silver Price: होली से पहले सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, जानिए आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: March 6, 2023

मध्यप्रदेश सराफा बाज़ार ने आज सप्ताह के पहले दिन अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार मध्यप्रदेश के सराफा बाजार में जिस कीमत पर सोना-चांदी कल बिका था उसी कीमत पर आज भी बिकेगा.

सोने की कीमत स्थिर
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार यदि बात करें सोने की कीमत की तो मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में पिछले तीन दिनों सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. यानी जो  (22K Gold) 22 कैरेट सोना 02, 03, 04 और 05 मार्च को 52,680 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज यानी 6 मार्च को भी इसी भाव में बिकेगा. वहीं यदि बात करें  (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना पिछले तीन दिनों से 55,310 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, वो आज भी इसी कीमत पर बिकेगा. यानी कुल मिलाकर सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.

MP Gold Silver Price: होली से पहले सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, जानिए आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

चांदी की कीमत में स्थिरता
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो पिछले तीन दिनों से चांदी के भाव में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. यानी जो चांदी पिछले तीन दिनों से 70,000 रुपए प्रति किलो की दर से बिकी है. आज भी इसी कीमत पर बिकेगा..

जानिए कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.