वैश्विक बाजारों में बढ़े सोने और चांदी के दाम, ये हैं नई कीमत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 18, 2020
gold silver price

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां एक ओर बाजार ठप पड़ा है तो वहीं सोने चांदी की कीमत आसमान छू रही है। मंगलवार को फिर सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई।

दरअसल वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिला है जिससे दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिसके मुताबिक दिल्ली में सोने का भाव 0.18 फीसदी बढ़ा। जबकि, चांदी के भाव में भी 0.8 फीसदी उछाल आया है।

बढ़ती कीमतों के बाद आज से सोने का दाम 53,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी का भाव 69,688 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि इसके पहले शुक्रवार को सोने और चांदी के दामों में आई तेजी से सोने का दाम 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था और 68,514 रुपये पर जा पहुंची थी।

जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। जिससे मंगलवार को घरेलू बाजार में कीमतों में इजाफा हुआ। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इन दिनों बाजार में मंदी का माहौल छा रहा है। जबकि सौने की लगातार बढ़ती कीमतों से निवेशकों के लिए सोना अब पहली पसंद बनता जा रहा है।