चुनावी साल में सीएम शिवराज ने खोला खजाना, बहनों को मिलेंगे 1250, बड़े हुए बिजली बिल होंगे जीरो!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 27, 2023

मध्य प्रदेश का साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है इससे पहले राजनीतिक पार्टियों आए दिन कई बड़े ऐलान करती हुई नजर आ रही है ऐसे में आज भोपाल के जंबूरी मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रक्षाबंधन से पहले बहनों को बड़ा तोहफा दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि रक्षाबंधन से पहले आज एक लाख से ज्यादा बहनों के साथ भोपाल के जंबूरी मैदान में शिवराज सिंह चौहान ने संवाद किया।


जानकारी के लिए बता दें कि, मध्य प्रदेश में सीएम द्वारा लाडली बहना योजना शुरू की गई है, जिसकी अब तक तीन किस बहनों के खातों में आ चुकी है। प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा बहन है लाडली बहना योजना का लाभ उठा रही है। रक्षाबंधन से पहले प्रयास लगाया जा रहे थे कि मामा शिवराज सिंह चौहान बहनों को कुछ तोहफा देंगे और ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला।

मंच से एक लाख से ज्यादा बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किए और त्योहार को धूमधाम से मनाने की अपील की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि ‘मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी।

गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपये आए, इसका इंतजाम किया जाएगा। सीएम ने आगे कहा, ”मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं। सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार उनका जीवन बदलने का काम कर रही है।

यदि उनके सीएम कार्यकाल में महिलाओं का जीवन बदलता है तो उनका जीवन धन्य माना जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी लाडली बहनों को हाथ उठा कर योजनाओं की देखरेख का जिम्मा सफलतापूर्वक निभाने का संकल्प भी दिलावाया. साथ ही मध्य प्रदेश में लाडली बहन सेना भी बनाई गई है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाती है।