आधार कार्ड में ऐसे करे नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट, ये है पूरा प्रोसेस

pallavi_sharma
Published on:

आधार कार्ड हमारी आईडेंटिटी के तौर पर काम करता है. ये डिजिटल या ऑफलाइन हमारी आईडेंटिटी को अलग-अलग जगह दर्शाता है. आधार कार्ड आज एक बेस डॉक्यूमेंट बन गया है जो हमारी जिंदगी से जुड़ी हर चीज के साथ अटैच है. स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना हो या कोई बड़ा लेनदेन हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत बतौर आईडेंटिटी हमें पड़ती है. अगर आपको आधार कार्ड में कुछ गलतियों को ठीक करना है, या जिसे आप सही करना चाहते हैं तो ये काम आप घर बैठे कर सकते है. कई बार आधार कार्ड में आपके नाम गलत प्रिंट हो जाता है, या पता अपडेट करना है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश की जनता को घर बैठे ही आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा दी है. जानिए आधार कार्ड में कौन से सुधार आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है.भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या यूआईडीएआई ने शुक्रवार को आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर साझा किया है. ये नंबर 24*7 एक्टिव है जिस पर आप आधार कार्ड से जुडी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ऐसा कभी नहीं करे

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आधार ओटीपी को कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें. कई बार लोग आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करते हैं और फिर अपना डाटा क्लियर करना भूल जाते हैं. ऐसे में आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बचने के लिए हमेशा आधार को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड करें और पर्सनल कंप्यूटर पर ही ये काम करें. अगर ऐसा संभव नहीं है तो तब सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करें और काम खत्म होने के बाद सभी निजी जानकारी कंप्यूटर से हटा दें.

बायोमेट्रिक आधार हो सकता है लॉक

आप बायोमेट्रिक डाटा को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां माय आधार के ऑप्शन को चुने और आधार सेवाओं पर लॉक माय बायोमैट्रिक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, बॉक्स को चुने और आधार कार्ड और कैप्चा डालकर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें. ओटीपी को डालने के बाद इनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें जिसके बाद आपका बायोमैट्रिक डाटा लॉक हो जाएगा. आप जब चाहें इस डाटा को अनलॉक भी कर सकते हैं.